Train Cancelled in Samastipur Rail Division : समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली 12 ट्रेनों को कल यानि 4 फरवरी से रद्द किया गया है. यहां हम यात्रियों को परेशानी से बचने के लिए उन सभी ट्रेनों की डिटेल दे रहे हैं जो अलग-अलग तारीखों में कैंसिल रहेंगी. आइए देखते हैं किस तारीख को कौन सी ट्रेन कैंसिल रहेगी :
Train Cancelled : समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली 49 ट्रेनों को कल यानि 4 फरवरी से 10 फरवरी तक रद्द किया गया है। इसमें समस्तीपुर रेल मंडल की दस ट्रेनें भी शामिल है। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि बर्द्धमान स्टेशन पर पर पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे के बर्धमान स्टेशन पर चल रहे अलग-अलग विकास कार्यों के लिए रूट को ब्लाक किया जाना है। जिसके चलते समस्तीपुर रेल मंडल क्षेत्राधिकार से खुलने और गुजरने वाली 12 ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तारीखों मे अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। जिन यात्रियों को आने वाले दिनों में इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने हैं उनके लिए यह खबर बेहद जरूरी है।
समस्तीपुर रेल मंडल की रद्द ट्रेनों की लिस्ट :
- रक्सौल से 04.02.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
- जयनगर से 04.02.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस
- कोलकाता से 04.02.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस
- जयनगर से 05.02.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस
- कोलकाता से 06.02.2023 एवं 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस
- दरभंगा से 05.02.2023 एवं 08.02.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस
- हावड़ा से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस
- हावड़ा से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस
- रक्सौल से 10.02.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस
- सियालदह से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13185 सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस
- जयनगर से 10.02.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13186 जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस
- जयनगर से 10.02.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस