समस्तीपुर : बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर व यूनिसेफ के तत्वावधान में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डायट पूसा में सेल्फ स्टीम प्रशिक्षण के आठवें दिन वारिसनगर व पटोरी प्रखंड के नामित कक्षा 6 और 8 के शिक्षक शिक्षिकाओं को छात्रों में जीवन कौशल को निखारने के साथ-साथ बॉडी इमेज की सकारात्मक सोच विकसित करने की जानकारी दी गई. शुक्रवार को यूनिसेफ के राज्य सलाहकार मुजतबा हुसैन ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से आत्म सम्मान प्रशिक्षण से संबंधित फीडबैक लिया और इसका अवलोकन किया.
प्रशिणार्थियों को संबोधित करते हुए श्रीमति हुसैन ने कहा कि किशोरों के जीवन कौशल को निखारने और उनमें बॉडी इमेज की सकारात्मक सोच आगे के लिए उनके आंतरिक गुण की सराहना करनी चाहिए ना कि किसी के इमेज से उसकी तुलना. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण किशोरावस्था के बच्चे को मीडिया के प्रति नकारात्मक आकर्षण को रोकने व आत्म सम्मान को बढ़ावा देने में कारगर होगा. कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी मयूराक्षी मृणाल ने कहा कि सेल्फ स्टीम प्रशिक्षण समाज की रूढ़िवादी सोंच व किशोरावस्था में होने वाले नकारात्मक आकर्षण को समाप्त करेगा.
सभी जेंडर के किशोरों में खुद के शरीर की छवि, बॉडी इमेज और आत्मसम्मान में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा.
वही राज्य स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम अब सभी जेंडर के किशोरों में खुद के शरीर की छवि, बॉडी इमेज और आत्मसम्मान में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा. ताकि बच्चे समाज में आत्म सम्मान के साथ आगे बढ़ सकें. साथ ही लिंग संबंधित रूढ़ियों, आदर्श रूप, मीडिया के आदर्श रूप, रूप-रंग की तुलना को समझना और शारीरिक बनावट व से संबंधित आधा फूल नामक छह कॉमिक्स बुक पर आधारित सेल्फ स्टीम प्रशिक्षण में सकारात्मक शारीरिक छवि और आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के साथ-साथ बच्चों में हानिकारक जेंडर आधारित बातों पर चर्चा की गई है.
शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के क्रम में सेल्फ स्टीम यानी आत्मसम्मान बेस्ड लाइफ स्किल्स कार्यक्रम में किशोरावस्था में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर भी गौर करते हुए बच्चों को उससे उबारने संबंधित बातों को बताया. कहा कि सेल्फ स्टीम बेस्ट लाइफ स्किल प्रोग्राम का उद्देश्य किशोरों में उनके शरीर के प्रति आत्मविश्वास आत्म सम्मान और हानिकारक जनरल नॉलेज के बारे में उनकी समझ को विकसित करना है.
Delhi Exit Poll Results : दिल्ली में विधानसभा के लिए आज मतदान संपन्न हो गया…
CISF Constable Bharti 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल, ड्राइवर और पंप ऑपरेटर…
Samastipur News : समस्तीपुर में बुधवार को आम बजट के विरोध में संयुक्त श्रमिक संगठन…
Samastipur News : समस्तीपुर में वायरल डांसर माही-मनीषा के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ। हंगामा…
Bihar Teacher News : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने हेडमास्टरों और शिक्षकों को…
Bihar Politics : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह राज्यपाल से मुलाकात…