Samastipur News : हो गयी। मृतक महिला की पहचान शहर के पंजाबी कॉलोनी के गली नंबर एक निवासी राजीव कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी (35 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
हालांकि इस घटना को मृतका की मां उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगा रही है। मनीषा की मां इंद्राणी कुमारी का आरोप है कि दामाद और ससुराल वालों ने उसका सिर कुचल दिया है और इसे दुर्घटना बताकर मामले को रफा-दफा करना चाह रहे हैं, जबकि यह मामला हत्या का है। जबकि मनीषा के पति राजीव का कहना है कि उसकी पत्नी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना बाईपास सड़क पर बाइक से गिरकर घायल हो गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मनीषा के पति राजीव का कहना है कि रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से समस्तीपुर से अंगारघाट अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान जितवारपुर से आगे बूढ़ी गंडक नदी के बांध वाली सड़क पर वह अचानक बाइक से गिर गई। इसके बाद उसे बांध के पास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया था। जिसके बाद उसे शहर के मोहनपुर स्थित इमरजेंसी हॉस्पिटल में रात को भर्ती कराया गया। जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी अपने ससुराल वालों को दी।
इधर मृतक मनीषा की मां इंद्राणी देवी ने बताया कि वर्ष 2018 में उनकी बेटी की शादी हुई थी। मनीषा उनकी एकलौती संतान थी। मनीषा के पति राजीव और उसके ससुराल वाले हमेशा उसे तंग करते थे, उसे मायके में रहने की बात करते थे और ससुराल में उसका हिस्सा नहीं देना चाहते थे। इसको लेकर हमेशा उसके साथ मारपीट की जाती रही। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार को उसका सिर कुचला गया था, जिसमें उसका पति और उसके भाई आदि शामिल थे। इसे एक दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। पूर्व में भी उनकी बेटी को हत्या की धमकी दी गई थी।
इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। यदि इसमें परिजन से आवेदन प्राप्त होता है, तो इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Samastipur News : समस्तीपुर में चापाकल पर पानी भरने के विवाद में दो परिवारों के…
Samastipur Rail News : रेलवे ने समस्तीपुर से गुजरने वाली दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और…
Samastipur News : समस्तीपुर में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को ग्रामीणों के…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा गांव के पास सोमवार…
Samastipur News: बिहार में इन दिनों पुलिस पर हमले की लगातार खबरें आ रहीं हैं।…
Samastipur Crime News : समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर पंचायत के बाजितपुर…