Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ! परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पति और ससुर गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ! परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पति और ससुर गिरफ्तार.

 

Samastipur News : समस्तीपुर शहर के मथुरापुर में शुक्रवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर दी है। मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी भइयालाल साह की बेटी चांदनी कुमारी (30) के रूप में हुई है। वह गर्भवती भी थी।

 

घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति मथुरापुर निवासी सूरज कुमार साह और उसके पिता राजेंद्र साह को गिरफ्तार कर लिया है। इसके घटनस्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

इस मामले में मृतका की बहन पम्मी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमे उसने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगते हुए बताया है कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2021 में मथुरापुर निवासी सूरज कुमार साह के साथ हुई थी। शादी में छह लाख रुपये नकद, छह लाख के जेवरात और फर्नीचर दिए गए थे। जिसके बाद वे लोग पांच लाख रुपये और एक बाइक की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर बार – बार उसे प्रताड़ित और मारपीट की जा रही थी।

इस संबंध में थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आज सुबह 11 बजे सूचना मिली कि एक महिला ने फांसी लगा ली है। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के गले पर संदिग्ध निशान पाए गए हैं। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।