Samastipur Crime : त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चक्कर में हुई थी छात्र की हत्या, हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार.

       

समस्तीपुर, 25 फरवरी | संवाददाता

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में इंटर के परीक्षार्थी की गोली मार हत्या मामले में रेल पुलिस ने शुक्रवार को हत्या में शामिल तीन आरोपी को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है। रेल एसपी कुमार आशीष ने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए बताया कि छात्र की हत्या ( Samastipur Student Murder ) त्रिकोण प्रेम के चक्कर में हुई है। इस मामले में एक लड़की के बयान व कॉल डिटेल के आधार पर तीनों को पकड़ा गया है।

पुलिस ने इन तीनों को दलसिंहसराय के बल्लो चक, विद्यापतिनगर के मधेपुर व विभूतिपुर के केराई से गिरफ्तार किया है। तीनों की उम्र 18 वर्ष से कम के है। इस हत्याकांड को तीनों ने मिलकर अंजाम दिया था। तीनों आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में शुक्रवार शाम पेश किया गया है।

पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि लड़की गंज मोहल्ला में रह कर पढाई करने वाले केराई के मृत छात्र सौरव से फोन पर बातचीत करती थी। जिसको लेकर बल्लो चक, मधेपुर व केराई के तीनों मित्र फोन पर व कई बार रास्ते में लड़की को रोकर कर धमकी दे चुके थे। पुलिस ने लड़की के इसी बयान के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि लड़की द्वारा गिरफ्तार छात्रों से बातचीत नहीं करना हत्या का कारण बना है।


28 जनवरी को हुई थी हत्या :

गत 28 जनवरी की रात जिले के विभूतिपुर थाने के केराई मसकोठी गांव के धर्मेद्र सिंह के पुत्र सौरव कुमार (17) की दलसिंहसराय रेलवे गुमटी किनारे मुंह में गोली मार कर हत्या किए जाने के बाद शव मिला था। इस मामले में समस्तीपुर जीआरपी थाने में पिता ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सौरव दलसिंहसराय के गंज मोहल्ला में किराये का मकान लेकर पढ़ाई करता था। एक फरवरी से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा में वह शामिल होने वाला था।

 

Follow Us: