

लॉज के कमरे में फंदे से लटका मिला शव :

मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मंडा गांव निवासी 22 वर्षीय आशीष प्रसाद के रूप में हुई है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और समस्तीपुर के जितवारपुर के चांदनी चौक स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार की शाम करीब 8 बजे जब उसके भाई मिथिलेश कुमार ने कमरे का दरवाजा बंद पाया, तो उसे शक हुआ। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो दरवाजा तोड़ा गया। इसके बाद आशीष को फंदे से झूलता पाया गया।


प्रेम प्रसंग में तनाव बना आत्महत्या की वजह?
मृतक के परिजनों के अनुसार, आशीष एक युवती से प्रेम करता था, जो उसी लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए आती थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था, जिसके बाद उनकी बातचीत पूरी तरह बंद हो गई थी। इसी तनाव में आकर आशीष डिप्रेशन में रहने लगा था। परिजनों का मानना है कि इसी मानसिक तनाव के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस जांच में जुटी, अन्य पहलुओं की हो रही पड़ताल :
घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि परिजनों ने प्रेम प्रसंग में असफलता के कारण आत्महत्या की बात कही है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं पर भी गहनता से पड़ताल कर रही है।

