Station Road Samastipur: समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड के समीप रामबाबू चौक स्थित एक किराना दुकान में शुक्रवार की रात शटर काटकर गल्ला से हजारों रुपये नकद की चोरी कर ली गई। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली। इस संबंध में न्यू एनिटाइम किराना एवं जेनरल स्टोर के संचालक वार्ड 17 निवासी संजय कुमार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है।
पीड़ित दुकान के संचालक ने बताया कि हर दिन की तरह शुक्रवार की रात करीब दस बजे दुकान बंद कर अपने घर चला आया। सुबह स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिली। दुकान पर जाकर देखा तो बाहर से दुकान का शटर कटा था। अंदर गल्ला से हजारों रुपये गायब थे। सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।