समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक व्यक्ति की रहस्यमय परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक घर के बाहर सो रहा था, जब अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला किया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सोमवार की रात, खरसंड पश्चिम जटमलपुर ढाव मोहल्ले में 48 वर्षीय मोहम्मद अख्तर की उनके घर के बाहर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मोहम्मद गुलाब के बेटे थे और हत्या की यह वारदात तब हुई जब वे रात में अपने घर के बाहर सो रहे थे। घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह उनकी पत्नी नुसरत प्रवीण ने उन्हें चाय के लिए जगाने की कोशिश की और पाया कि उनके कान के पास से खून बह रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से 303 बोर की गोली का एक खोखा बरामद किया, जो कुछ दूरी पर गिरा हुआ पाया गया। प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि हत्या का कारण जमीन विवाद हो सकता है, हालांकि, अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
इस नृशंस हत्या के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। मृतक की पत्नी नुसरत प्रवीण ने बताया कि वह रात डेढ़ बजे उठी थी और उस वक्त उनके पति सो रहे थे। सुबह जब उन्होंने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो देखा कि उनका शव खून से लथपथ पड़ा है। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।