समस्तीपुर के ताजपुर में साहित्य प्रेमियों के लिए एक अनोखा अवसर आने वाला है। 23 नवंबर 2024 को ताजपुर के एलकेबीडी कॉलेज ग्राउंड में शाम-ए-अदब ऑल इंडिया कवि सम्मेलन और मुशायरा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारत के साथ-साथ विदेशों से भी कई मशहूर कवि और शायर अपनी शायरी और कविताओं से महफिल को रौशन करेंगे।
शाम-ए-अदब द्वारा आयोजित इस कवि सम्मेलन में साहित्य, संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित करने और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से देश-विदेश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी के साथ अन्य मशहूर कवियों और शायरों की शिरकत होगी। इस सूची में नवाज़ देवबंदी, फैयाज फारुकी, संपत सरल, पापुलर मेरठी, नदीम शाद, मनिका दुबे, शंभवी सिंह और मारूफ रायबरेलवी जैसे नामचीन कलाकार शामिल हैं।
आयोजन समिति के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता फैजी रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि सामने अदब संस्था का उद्देश्य साहित्य और भाषा की धरोहर को नई पीढ़ियों तक पहुंचाना है। हर साल की तरह इस बार भी यह कवि सम्मेलन समस्तीपुर के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है। फैजी रहमान ने यह भी अपील की कि जिले के लोग बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएं। ताजपुर के एलकेबीडी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। मुशायरे के माध्यम से न केवल मनोरंजन होगा, बल्कि यह साहित्य और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक जरिया बनेगा।
सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…
समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…
उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…
समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…
सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह…
सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…