समस्तीपुर शहर में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से स्कूल फीस की वसूली का आरोप लगाते हुए छात्रा अपने परिजन के साथ शहर के नगर थाने में शिकायत की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम आजाद नगर निवासी सुरेंद्र प्रसाद की पुत्री सुमन भारती अपनी बहन के साथ नगर थाना पहुंची। जहाँ उसने लिखित आवेदन देकर शहर के निजी स्कूल में मनमाने तरीके से स्कूल फीस की वसूली को लेकर कार्रवाई की मांग की है। छात्रों का आरोप है कि शहर के काशीपुर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती है।
कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई। बाबजूद इसके छात्रा ने आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल फीस में कटौती के जगह स्कूल फीस में बढ़ोतरी कर छात्रा से इसकी मांग की जा रही है। जिसको लेकर छात्रा ने स्कूल किस भर दिया है और उससे अभी भी अधिक रुपये की मांग की जा रही है। छात्रा ने लिखित आवेदन देकर नगर थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है।
![]() |
![]() |
|
![]() |