समस्तीपुर ज़िले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मनोहर टोला गंज निवासी शिव नारायण पासवान के 30 वर्षीय पुत्र रंजू पासवान को उस समय मार पीटकर अधमरा कर दिया जब वो खेत में पेशाब कर रहा था।
गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
बताया जाता है कि गुरुवार को रंजू पासवान खेत में पेशाब कर रहा था तभी एक महिला ने इसका विरोध करते हुए कहा कि हमको दिखाकर खेत में पेशाब क्यों कर रहा है। इसी मामले को लेकर विवाद बढ़ गया और देखते देखते भीड़ बढ़ती गई लोगों ने महिला के लगाए आरोप को मानते हुए युवक पर भीड़ टूट पड़ी और इतना मारा पीटा की युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका ईलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।