Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर के वीमेंस कॉलेज में कार्यक्रम, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई हुनर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर के वीमेंस कॉलेज में कार्यक्रम, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई हुनर.

 

समस्तीपुर के वीमेंस कॉलेज में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की गतिविधि राष्ट्रीय कला मंच की देखरेख में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली, मेहंदी, संगीत और पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय कला मंच की जिला संयोजक कोमल कुमारी ने किया।

 

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. स्मिता झा ने इस अवसर पर कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों में कार्यरत है। यह संगठन छात्रों की छिपी प्रतिभा को निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने का निरंतर प्रयास करता है। एबीवीपी का मानना है कि हर छात्र में एक विशेष प्रतिभा होती है, जिसे सही मंच देने की आवश्यकता होती है।

कॉलेज उपाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और उनके गुणों का विकास होता है। इन प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह अगले दिन आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रोफेसर संगीता कुमारी, वंदना कुमारी, माधवी कुमारी, नीरज कुमारी और राधा कुमारी ने निर्णायक मंडली की भूमिका निभाई और परिणामों को सुरक्षित रखा, जिन्हें अगले दिन घोषित किया जाएगा।

मौके पर उपस्थित अन्य प्रतिभागियों में मुस्कान, अंजलि, मोती, कुमकुम, तनिष्का, सुमन, नेहा, ज्योति, छोटी गुड़िया, अमृता शर्मा, रिचा कुमारी, मौसम रानी, सानिया परवीन, निक्कू सिंह, खुशी सिंह, कामिनी कुमारी, सोनाली राज, पूजा रानी, रोशनी सिंह, कौशिकी और सृष्टि शामिल थीं।