Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान.

Photo of author
Written by Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान.

 

Samastipur : समस्तीपुर में बी आर बी कॉलेज के छात्रों ने वर्ग में उपस्थिति के सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने, प्रयोगशाला और पुस्तकालय को दुरुस्त कर छात्रों को सुविधा बहाल करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बी आर बी कॉलेज में संयुक्त छात्र मोर्चा ने प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में आइसा, एआईएसएफ, एनएसयूआई, एसएफआई, सीराजेडी आदि छात्र संगठनों ने हिस्सा लिया।

   

इस दौरान मोर्चा के संयोजक सुनील कुमार सिंह ने छात्रों को रेलवे पास, फूल फ्री और हॉफ फ्री छात्रों को प्रदान करने की मांग करते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में मांग पूरी नहीं की जाती है तो अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाने पर संगठन बाध्य होगी।उन्होंने कैंपस में व्याप्त शैक्षणिक-प्रशासनिक अराजकता के जिम्मेवार और शिक्षक-कर्मचारियों से मारपीट करने वाला बाहरी अराजक तत्व का कैंपस में सक्रियता पर रोक लगाने की भी मांग की।

बी आर बी कॉलेज परिसर में आयोजित सभा को वक्ताओं ने कहा कि कॉलेज प्रशासन को शिक्षक और कर्मचारियों को बदले की भावना से स्थानांतरण की धमकी दी जा रही है। छात्रों के वर्ग में उपस्थिति के सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने और प्रयोगशाला और पुस्तकालय को दुरुस्त कर छात्रों को सुविधा बहाल की जाए।

 

इसके अलावा सभा को एआईएसएफ विवि संयोजक अविनाश कुमार, एसएफआई छोटू भारद्वाज, एनएसयूआई अभिनव अंशु, सी राजद मुकेश यादव, राजू झा, सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। बाद में कुलसचिव के नाम मांगों से संबंधित मांग पत्र वार्ता के उपरांत सौंपा गया।

   

Leave a Comment