Samastipur News : समस्तीपुर एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, बैंकों के आसपास निगरानी बढ़ाने और शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान का निर्देश.

       

समस्तीपुर, 19 मार्च | संवाददाता

Samastipur Crime Meeting : समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने रविवार को समाहरणालय सभागार में जिले के सभी थानाें के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा किया तथा अहम निर्देश दिए। वहीं इस बैठक में जिले में बढ़ते बैंक डकैती की घटना पर अंकुश लगाने के लिए कई निर्देश जारी किए गए। बैठक में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि रात्रि गश्ती के दौरान अपने – अपने क्षेत्र के बैंकों की निगरानी करें। ‌इसके अलावा शराबबंदी को और प्रभावी रूप से लागू करने के लिए गुप्त सूचना संग्रह कर शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलायें।

एसपी विनय तिवारी ने पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से जुड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करें, ताकि लोगों को राहत मिले। सभी थानाध्यक्षों को रात्रि गश्ती के दौरान बैंक एरिया में निगरानी रखने के साथ ही सोमवार को सभी पुलिस पदाधिकारी /कर्मी फील्ड में रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी डीएसपी को एवं सर्किल इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि सभी दिन अलग – अलग थाने पर जाकर कांडो की समीक्षा करें।

लंबित कांडों को प्राथमिकता के आधार पर करें निष्पादन:


इस बैठक में एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अच्छा काम करने वाले दारोगा से ही थाना चलवाया जायेगा। सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से चेत जायें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है। थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया करें। थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें। किसी थाना क्षेत्र में शराब बिकने पर कार्रवाई होगी। क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की।

इस दौरान सपी ने सभी थाना अध्यक्षों को लंबित चल रहे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जांच कर उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया ताकि मामलों से जुड़े पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके। वहीं एसपी ने सभी डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर को लंबित कांडों को लेकर निगरानी का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में पिछले दिनों उजियारपुर और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुई बैंक लूट की घटना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई साथ ही एसपी ने इस मामले में पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस बैठक में सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडे पटोरी के डीएसपी ओमप्रकाश अरुण, रोसरा के डीएसपी शिवम कुमार के अलावा सभी सर्किल के इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष मौजूद थे।

 

Follow Us: