समस्तीपुर ज़िले के सरायरंजन प्रखंड के हरसिंगपुर निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी गणोशानंद गिरि के पुत्र संजीव कुमार गिरि ने पुडूचेरी ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर सरायरंजन का मान बढ़ाया है।
संजीव को यह पुरस्कार विगत 16 अगस्त को पुड्डूचेरी में आयोजित ओपन शूटिंग चैंपियनशिप 2021 में सफलता अर्जित करने के उपरांत मिली । बताते चलें कि युवा शूटर संजीव फिलवक्त चेन्नई स्थित भारतीय लेखा और सांख्यिकी विभाग में लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
हाल के वर्षों में उन्होंने कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में सफलता अर्जित की है। वह एशियन गेम्स 2022 की तैयारियों में जुटा हैं। उसकी इस सफलता पर बीडीओ नीतू प्रियदर्शनी गुप्ता, सीओ विजय कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष राजा, प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी, मुकुंद, रंजीत निगरुणी, विपिन, पूर्व विधायक रामाश्रय ईश्वर संत, अजीत कुमार झा, हरेराम सहनी, सुरेश पंकज, रवीन्द्र कुमार ठाकुर आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।