Samastipur Bank Loot : गिरफ्तार छात्र ने कहा – ‘आर्थिक तंगी के बनायी बैंक लूटने की योजना, कारोबार करने के लिए थी पैसों की जरूरत’.

       

समस्तीपुर, 23 फरवरी | संवाददाता

Samastipur Bank Loot : समस्तीपुर शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बुधवार को चाकू लेकर लूट करने पहुंचा युवक मुजफ्फरपुर के डीएवी स्कूल के अष्टम वर्ग का छात्र निकला। उक्त छात्र  की पहचान मुजफ्फरपुर के अहियापुर निवासी सुशील कुमार के पुत्र आर्यन कश्यप के रूप में हुई है। उसके पिता एक पब्लिकेशन हाउस के लिए सेल्समैन का काम करते हैं।

जानकारी के अनुसार छात्र ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जिस चाकू से वह लूट करने पहुंचा था, वह चाकू भी उसने मुजफ्फरपुर स्टेशन के सामने सड़क किनारे एक दुकान से खरीदा था। उसके पिता ने बताया कि वह मंगलवार रात अचानक घर से निकल गया था। इस बारे में उन्होंने अहियापुर थाने में आवेदन भी दिया था। बुधवार को सूचना मिली कि यह समस्तीपुर में बैंक लूट करने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया है।

आर्थिक तंगी के बैंक लूटने की योजना बनाया :


पुलिस की पूछताछ में छात्र ने बताया कि घर से साइकिल लेकर स्टेशन पहुंचा। वहां अपनी साइकिल छोड़ दी। रास्ते में एक दुकान से चाकू खरीदा और ट्रेन से समस्तीपुर जंक्शन पहुंच गया। रात में थोड़ी देर स्टेशन पर आराम किया। सुबह स्टेशन के पास टहल रहे लोगों से आसपास के बैंक का पता पूछा। किसी ने बताया कि स्टेशन के पास ही बैंक है।  सुबह 10 बजते ही बैंक के अंदर घुस गया और वारदात करने की कोशिश की। छात्र ने बताया कि पैसे की आवश्यकता थी, इसलिए चाकू व झोला लिए फिर बैंक आ गया। यहां से जो भी पैसा मिलता, वह मेरे काम आ जाता ।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का यह किशोर अचानक ही कारोबार करने की सोचने लगा। कारोबार करने के लिए पैसे की दरकार थी। इसे लगा कि पैसा बैंक में ही मिलेगा तो यह सीधा बैंक लूट करने चला आया।

बता दें कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मारवाड़ी बाजार शाखा में कर्मचारी काम कर रहे थे। करीब 10.05 बजे छात्र पहुंचा। बैंककर्मी ने उससे काम के बारे में पूछा तो वह बिना बताए ही पीछे मुड़ गया। इसके बाद महिला बैंककर्मी फिर काम में व्यस्त हो गई। अचानक छात्र काउंटर के पीछे आया और उसने महिला बैंककर्मी सुनैना का मुंह दबाकर गर्दन पर चाकू लगा दिया। लाकर की चाबी और रुपये की मांग करने लगा। तभी अन्य बैंककर्मियों और गार्ड की नजर पड़ी। उन लोगों ने महिला कर्मी को मुक्त कराने का प्रयास किया, लेकिन छात्र ने चाकू से महिला कर्मी और गार्ड विनोद कुमार पर हमला कर दिया। दोनों जख्मी हो गए।

पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छा है आर्यन :

पुलिस की सूचना पर समस्तीपुर पहुंचे उसके पिता ने बताया कि उसका पुत्र डीएवी में आठवां का छात्र है, पढ़ाई -लिखाई में वह काफी बेहतर है। बीते साल सातवीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक आए थे। क्लास का टापर स्टूडेंट है। अचानक उसके द्वारा बैंक लूट की कोशिश से वह हतप्रभ है। मंगलवार देर रात वह बिना बताए साइकिल लेकर घर से निकला था। सुबह से ही परिवार के लोग और स्थानीय पुलिस उसकी तलाश कर ही रहे थे
इसी क्रम में स्थानीय पुलिस से घटना की सूचना मिली।

नगर पुलिस ने जूविनाइल कोर्ट में किया पेश :

बैंक लूट करने पहुंचे युवक के किशोर साबित होने के बाद नगर पुलिस ने गुरुवार को इसे जूविनाइल कोर्ट में पेश किया है। माना जा रहा है कि बच्चे को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है जिसमें लुटेरा किशोर की उम्र 16 वर्ष बताई गई है। हालांकि उसके परिवार द्वारा पेश किए गए जन्म प्रमाण पत्र में उसका डेट ऑफ बर्थ जनवरी 2009 है।

 

Follow Us: