Samastipur

समस्तीपुर में आरपीएफ कालोनी के दो सरकारी क्वार्टर में चोरी, हजारों रुपये मूल्य के सामान गायब

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

समस्तीपुर में आरपीएफ कालोनी के दो सरकारी क्वार्टर में चोरी, हजारों रुपये मूल्य के सामान गायब

 

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अटेरन चौक के समीप आरपीएफ कालोनी में चोरों के आतंक से रेलकर्मी परेशान हैं. पिछले दो दिनों में आरपीएफ कालोनी स्थित दो अलग-अलग रेलवे क्वार्टर में बदमाशों ने सेंधमारी कर हजारों रुपये मूल्य के सामान चोरी कर ली. इस बाबत पीड़ित रेलकर्मियों ने स्थानीय मुफस्सिल थाना में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. आरपीएफ कालोनी के क्वार्टर संख्या 322/ डी में रहने वाले कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि वह समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के सिकलाइन में सीएंडडब्लू के टेक्नीशियन का काम करते हैं.

 

पिछले 24 जुलाई को वह अपने रेलवे क्वार्टर में ताला लगाकर अवकाश पर अपने पैतृक गांव सारण चले गये. शनिवार सुबह अवकाश समाप्त होने के बाद वह समस्तीपुर आरपीएफ कालोनी में अपने रेलवे क्वार्टर संख्या 322/ डी पर पहुंचे. क्वार्टर का ताला खोकर अंदर प्रवेश किया. उन्होंने देखा कि कमरे के अंदर सभी समान अस्त व्यस्त है. कमरे से अंदर से कई सामान गायब भी थे. क्वार्टर के पिछले हिस्से में दीवाल पर सेंधमारी की गई थी. कमरे के अंदर से टीवी, साइकल, पंखा, बिजली का मीटर, बर्तन और कई घरेलू सामान गायब था. चोरों ने बिजली के वायरिंग का तार भी काट लिया था. करीब पच्चीस हजार से अधिक मूल्य के सामान की चोरी का अनुमान बताया है.

वहीं शुक्रवार को आरपीएफ कालोनी के क्वार्टर संख्या 320/सी में रहने वाले रेलकर्मी मन्नू पासवान ने भी मुफस्सिल थाना में पुलिस को लिखित आवेदन देकर चोरी की शिकायत की है. बताया कि वह समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सीकलाइन में कैरिज हेल्पर के पद पर प्रतिनियुक्त हैं. शुक्रवार सुबह क्वार्टर में ताला लगाकर डियुटी पर निकल गया. दोपहर बाद ड्यूटी से क्वार्टर पर लौटा और दरवाजे का ताला खोलकर अंदर कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि कमरे के अंदर सभी सामान अस्त-वस्त था. दो साइकल, पंखा, होम थियेटर, कपड़ा समेत कई कीमती सामान गायब था. चोरों ने बिजली के वायरिंग का तार भी काट लिया था. क्वार्टर के पिछले हिस्से की दीवाल फांदकर चोर कमरे में प्रवेश किया था. करीब पचास हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी का अनुमान बताया है. घटना के संबंध में पीड़ितो ने स्थानीय रेल थाना में पुलिस से शिकायत की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.