Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर की बेटी रानी ने किया कमाल, प्रमंडलीय भाषण प्रतियोगिता जीतकर जिले का नाम किया रोशन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर की बेटी रानी ने किया कमाल, प्रमंडलीय भाषण प्रतियोगिता जीतकर जिले का नाम किया रोशन.

 

Samastipur News : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर बिहार राज्य शिक्षा शोध परिषद एवं प्रशिक्षण परिषद, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र एवं साइंस फॉर सोसायटी बिहार के संयुक्त तत्वावधान में दरभंगा प्रमंडलस्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में आयोजित इस प्रतियोगिता में समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी जिले से वक्तव्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

 

इस प्रतियोगिता में जल संरक्षण और जल प्रबंधन में भारतीय एवं आधुनिक परंपरा बिषय पर बच्चों ने अपना अपना वक्तव्य रखा। जिसमें समस्तीपुर जिला से प्रतिभागी उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा, सरायरंजन की कक्षा 11वीं की छात्रा रानी कुमारी ने अपनी मेधा का परिचय देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब रानी कुमारी 28 फरवरी को श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र पटना में आयोजित राज्य आयोजन में भाग लेगी।

 

 

जिलावासियों में खुशी की लहर :

रानी कुमारी की इस सफलता पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय, संभाग प्रभारी अर्जुन कुमार, कार्यक्रम सहायक मो. शफीक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा, सरायरंजन के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार शर्मा, शिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद, श्रीकांत कुमार, रंजना कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनामिका दीक्षित,अमर कुमार महतो, नीरज कुमार झा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रानी कुमारी से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने की अपेक्षा की है।