Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने कलाकार रवाना.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने कलाकार रवाना.

 

कला, संस्कृति और युवाओं के जोश का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में, जहां समस्तीपुर जिले के 71 सदस्यों की टीम ने उत्साह के साथ लखीसराय के लिए प्रस्थान किया। यह महोत्सव प्रतिभाओं को मंच देने और सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहन देने का सुनहरा अवसर साबित हो रहा है।

 

समस्तीपुर जिले के कलाकारों की टीम शुक्रवार को जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी की अगुवाई में लखीसराय रवाना हुई। जिला मुख्यालय से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दल में 46 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनमें 21 पुरुष और 25 महिलाएं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

प्रतिभागियों की सूची में समूह लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, लघु नाटक, चित्रकला, और वक्तृता जैसी विधाओं के कलाकार शामिल हैं। पुरुष और महिला वर्ग में अलग-अलग विधाओं के लिए चुने गए प्रतिभागी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विशेष रूप से, समूह लोक नृत्य में महिलाओं की 13 सदस्यीय टीम और पुरुष वर्ग में एक सदस्य, लघु नाटक के लिए पुरुष वर्ग में 9 और महिला वर्ग में 2 सदस्य, और शास्त्रीय वादन में पुरुष वर्ग के 3 और महिला वर्ग की 1 प्रतिभागी शामिल हैं। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने इस टीम को शुभकामनाएं दीं और महोत्सव में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।