Samastipur News : रेल पुलिस की टीम ने स्टेशन पर विशेष अभियान चलाकर 9 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में रेल थाने पर रेल डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलकाता पंजाब दिल्ली आदि रूटों से होली के मौके पर लौट रहे लोगों का सामान – पैसा चुराने वाले गिरोह दलसिंहसराय स्टेशन पर सक्रिय है।
इस सूचना के आधार पर समस्तीपुर रेल थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में रेल की टीम ने दलसिंहसराय स्टेशन पर शाम में छापेमारी की, तो वहां से 5 लोगों को पकड़ा गया। उसके बाद पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों के सामान उड़ाने में लगे चार अन्य लोगों को भी पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए रेल अपराधी में उजियारपुर थाना क्षेत्र का श्रवण कुमार, मधुबनी जिले के राजनगर का सोनू कुमार गुप्ता, शहर के अंबेडकर नगर का नरेश कुमार उर्फ सेठ, मुफस्सिल थाने के जितवारपुर हसनपुर का सुनील कुमार, दरभंगा के हायाघाट का मोहम्मद रियाज समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के पूरनाही गांव का राजा कुमार महतो, मधुबनी राजनगर के राजेश कुमार, मधुबनी के ही जितेंद्र कुमार महतो तथा राजेश कुमार उर्फ नकट्टा शामिल है।
ज्यादातर रात के दौरान यात्रियों के सोने वक्त उड़ाता था समान :
जीआरपी थाने पर प्रेस वार्ता में रेल डीएसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से 15 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल के अलावा यात्रियों के बैग, लेडीस पर्स, आधार कार्ड आदि बरामद किया है। उन्होंने कहा कि इन अपराधियों का गिरोह अलग-अलग ट्रेनों में गुट बनाकर चलता था । रात के दौरान सो रहे यात्रियों की अटैची मोबाइल पर्स उड़ा लेता था। इनका वेशभूषा ऐसा होता था कि पहली नजर में कोई शक भी कर नहीं पाता था।
छात्र के वेश में ट्रेन में सवार होते थे बदमाश :
रेल डीएसपी ने कहा कि इन बदमाशों को पहली नजर में देखकर कोई भी इसे बदमाश नहीं बता सकता था। सभी छात्रों की तरह पिट्ठू बैग लेकर चलते थे। उनका पोशाक भी वेल्मेंटल है। जिससे लोगों को यह शक नहीं हो पाता था कि यह लोग बदमाश हैं। ट्रेनों में भी सभी छात्रों की तरह व्यवहार करते थे। इसी का फायदा उठाकर यात्रियों का सामान लेकर चलते बनते थे।