Samastipur

Samastipur Rail News : महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए समस्तीपुर जंक्शन पर खोला गया अलग टिकट काउंटर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Rail News : महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए समस्तीपुर जंक्शन पर खोला गया अलग टिकट काउंटर.

 

 

Samastipur Rail News : महाकुंभ में स्नान के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने समस्तीपुर जंक्शन पर होल्डिंग एरिया का निर्माण कराया है। इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों के प्रतीक्षा के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ ही सूचना प्रणाली के साथ यूटीएस टिकट काउंटर भी खोला गया है, जहां से कुंभ जाने वाले यात्री टिकट बुक करा सकेंगे।

   

सीनियर सेक्शन ऑफिसर दीपक कुमार का कहना है कि होल्डिंग एरिया में पूछताछ की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जनरल टिकट बुकिंग के लिए भी यूटीएस काउंटर बनाया गया है। साथ ही जगह-जगह कुर्सियां ​​लगाई गई हैं, अगर किसी यात्री की ट्रेन लेट है तो वह इस होल्डिंग एरिया में बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकता है। ट्रेन आने पर वह प्लेटफॉर्म पर जाकर यात्रा कर सकेगा। स्टेशन पर किन चीजों की व्यवस्था है भीड़भाड़ वाली ट्रेनों (जीएस और एसएल कोच समेत) और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होम प्लेटफॉर्म (होम पीएफ) से किया जाएगा, ताकि यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का इस्तेमाल न करना पड़े और ट्रैफिक कंट्रोल में आसानी हो।

विशेष ट्रेनों के लिए एक निर्धारित प्लेटफार्म होगा, जहां यात्रियों को एक ही प्रवेश बिंदु से लाया जाएगा। कॉलिंग एरिया में यात्रियों को पानी, मोबाइल यूटीएस टिकटिंग, चिकित्सा सहायता व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। केवल वैध यात्रियों को ही प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति होगी।

भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अवांछित गतिविधि को रोकने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस को विशेष रूप से तैनात किया गया है। सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी के जरिए कड़ी निगरानी की जा रही है।

फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) और प्रवेश/निकास बिंदुओं पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें उचित बैरिकेडिंग और रस्सी मार्गदर्शन शामिल है।

होम प्लेटफॉर्म से विशेष ट्रेनों का प्रस्थान सुनिश्चित करके भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है।

होल्डिंग एरिया से प्लेटफॉर्म तक यात्रियों की आवाजाही स्थानीय पुलिस की निगरानी में होगी। मंडल के सभी स्टेशनों पर सघन टिकट जांच की जा रही है, ताकि केवल वैध टिकट धारक ही मुख्य स्टेशन में प्रवेश कर सकें। यह विशेष भीड़ नियंत्रण व्यवस्था 27 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

दैनिक यात्री संघ के मंडल मंत्री राकेश तिवारी ने बताया कि समस्तीपुर स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। छठ के दौरान भी समस्तीपुर जंक्शन पर ऐसी व्यवस्था की गई है। यह रेलवे का सराहनीय कदम है।

Leave a Comment