समस्तीपुर राजकीय रेल थाना परिसर स्थित बैरक से शराब बरामदगी मामले में रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए 10 पुलिस अधिकारी समेत कुल 65 कर्मियों को यहां से मुजफ्फरपुर के लिए तबादला कर दिया है। साथ ही 08 नए पुलिस अधिकारी समेत 39 बल सदस्यों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है। रेल एसपी ने बताया कि रेल थाना में कार्यरत सभी अधिकारी व जवानों को क्लोज कर पुलिस केंद्र में योगदान करने का आदेश दिया है। Samastipur Rail News
इनके स्थान पर नए बल सदस्यों को तैनात किया गया है। मंगलवार तक आठ एएसआई व 31 जवान ने योगदान दिया। एएसआई में रक्सौल से बिरेंद्र सिंह, जयनगर से मिथिलेश प्रसाद सिंह, सोनपुर से राजेश कुमार सिंह, बेतिया से सत्येन्द्र कुमार पांडेय, सिवान से श्रीधर कुमार, दरभंगा से राजेश पासवान, छपरा से श्याम किशोर शर्मा, नरकटियागंज से कृष्णकांत झा ने रेल थाना समस्तीपुर में योगदान दिया है। Samastipur Rail News
कांड में आईओ बने इंस्पेक्टर अच्छेलाल : Samastipur Rail News
रेल थाना से शराब बरामदगी मामले में जांच तेज कर दी गई है। रेल एसपी ने पूरे मामले की जांच में बदलाव किया है। रेल थाना के नव निर्मित भवन स्थित तृतीय तल्ले के बैरक में सिपाही जितेंद्र कुमार के बैरक से अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई थी। इस मामले में सिपाही के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधानकर्ता का बदलाव किया गया है। Samastipur Rail News
पहले जीआरपी हसनपुर ओपी प्रभारी केदार प्रसाद को अनुसंधानकर्ता बनाया गया। अब इसमें बदलाव करते हुए इंस्पेक्टर अच्छेलाल सिंह यादव को जिम्मेवारी दी गई है। रेल एसपी ने बताया मामला गंभीर है इसलिए कांड की जांच वरीय अधिकारी से कराई जा रही है। वहीं, पूरे मामले का सुपरविजन रेल डीएसपी को दिया गया। शराब बरामदगी मामले में जांच के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। Samastipur Rail News
22 दिसंबर की रात्रि छापेमारी के दौरान मिला था शराब : Samastipur Rail News
राजकीय रेल थाना समस्तीपुर के भवन स्थित बैरक से 22 दिसंबर की रात्रि अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी। इस दौरान बंद कमरे के अंदर से सिपाही जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें तीन बोरा एवं एक बैग से 54 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। जिसके बाद रेल एसपी थानाध्यक्ष समेत छह को निलंबित कर दिया गया था। Samastipur Rail News