Samastipur

Samastipur Police Top Criminals List : समस्तीपुर पुलिस ने 12 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट की जारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Police Top Criminals List : समस्तीपुर पुलिस ने 12 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट की जारी.

 

 

समस्तीपुर पुलिस ने लंबे अरसे से फरार चल 12 कुख्यात इनामी अपराधियों की सूची जारी की है। उनके विरुद्ध पांच हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक का इनाम रखा गया है। जारी सूची के अनुसार दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पगड़ा के स्व.विजय शंकर झा के पुत्र सुभाष झा पर दो लाख रुपए का इमाम घोषित किया गया है।

   

सुभाष झा रोसड़ा उप मुख्य पार्षद पति अरुण महतो की हत्या मामले में आरोपी है। बेगूसराय में हुए सोना लूट में भी पुलिस उसे तलाश कर रही है। वहीं, वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाऊदनगर खिलवत के वीर बहादुर सिंह के पुत्र कर्मवीर कुमार उर्फ धर्मवीर पर दो लाख, अलाउदिन के पुत्र मो. साहिल के पर एक लाख, बजरंगी साह के पुत्र राजा साह पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया है।

तीनों अपराधी शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में हुए छह करोड़ रुपए के सोना लूट में वांटेड हैं। वहीं, दलसिंहसराय में कुछ महीने पूर्व हुए पोल्ट्री फार्म संचालक की हत्या मामले में पुलिस को दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा पीपरपांती के श्याम पासवान के पुत्र सोनू पासवान ऊर्फ मिथिलेश पासवान की तलाश है। जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

वहीं, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चकबेगम के शिवचंद्र पासवान के पुत्र रितेश कुमार पर 25 हजार रुपए, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर के गणेश सिंह के पुत्र अंकित कुमार ऊर्फ आरडीएक्स के ऊपर 25 हजार रुपए, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक के संतलाल महतो के पुत्र बलराम महतो पर 25 हजार रुपए, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक के मो. अकबर ऊर्फ लफुआ के पुत्र मो. हैदर पर 10 हजार रुपए, खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर बांध मुरादपुर के तरुण सहनी के पुत्र अरविन्द कुमार पर 10 हजार रुपए, ताजपुर थाना क्षेत्र के दरगाह रोड के मो. अशरफ के पुत्र मो. साजिद ऊर्फ बबलू पर पांच हजार रुपए व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केशव झा पर पांच हजार रुपए का इनाम है। घोषित किया गया है। पुलिस इन इनामी अपराधियों की सूचना देने वाले का लोगों का नाम व पता गुप्त रखेगी।

Leave a Comment