समस्तीपुर, 4 फरवरी | संवाददाता
समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में एक बार फिर पुलिस टीम ने लूट, छिनतई, चोरी व गायब हुई मोबाइल भारी संख्या में बरामद किया है। एसपी विनय तिवारी ने कहा कि पुलिस टीम (Samastipur News ) ने लगभग 16 लाख मूल्य के 52 मोबाइल बरामद की है। उन्होंने कहा कि गायब, चोरी, लूट, छिनतई के मोबाइल बरामद के लिए चार पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की गयी थी। टीम ने दूसरी बार इतनी संख्या में मोबाइल बरामद किया है। जिसे मोबाइल धारक को बुलाकर सौंप दिया गया है।
टीम तीन ने बरामद की सबसे अधिक मोबाइल:
एसपी ने बताया कि मोबाइल रिकवरी टीम संख्या एक ने कुल 14 मोबाइल बरामद की। इसी प्रकार टीम संख्या दो ने नौ जबकि टीम संख्या तीन ने 17 एवं टीम संख्या चार ने 12 मोबाइल बरामद की।
मोबाइल मिलने की सूचना पर हुई खुशी:
बताया गया है कि एसपी ने कलेक्ट्रेट परिसर (Samastipur) में संबंधित लोगों को बुलाकर उन्हें उनका मोबाइल सौंप दिया। कलेक्ट्रेट में अपना खोया व चोरी की मोबाइल हाथ में मिलते ही लोगों का चेहरा खिल उठा। सभी पुलिस अधिकारियों को बार-बार बधाई दे रहे थे। इस दौरान विभूतिपुर थाना के आलमपुर कोदरिया के विश्वनाथ कुमार ने बताया कि चार महीने पूर्व सिंघिया चौक से मोबाइल चोरी हो गयी थी। विभूतिपुर थाना ने मोबाइल खोज निकाला। समाहरणालय में एसपी ने मोबाइल सौंपा। इससे बहुत खुशी हुई। चकलालसाही की रीता कुमारी ने कहा कि जिले में ऐसा ही एसपी होना चाहिए। एक साल चार महीने पहले मेरी मोबाइल चोरी हुई थी। जिसका मिलना बताता है कि अगर प्रशासन चाह ले तो सभी समस्या दूर की जा सकती है। मुझे काफी खुशी हुई, जब पुलिस ने मोबाइल मिलने की सूचना दी।