Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 777 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 777 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब बरामद.

 

 

शराबबंदी कानून के सख्त क्रियान्वयन के तहत समस्तीपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बंगरा थाना पुलिस ने छापामारी अभियान के दौरान 777.600 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे Anti-Liquor Campaign का हिस्सा है।

   

इस छापेमारी में पुलिस ने अभियुक्त रमाकांत कुमार, पिता उमेश राय, को गिरफ्तार किया है। रमाकांत पर अवैध रूप से शराब रखने और वितरण करने का आरोप है। पुलिस ने मौके से 777.600 लीटर विदेशी शराब के अलावा एक मैजिक वाहन, एक पिकअप वैन, और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जो इस अवैध धंधे में उपयोग किए जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार बंगरा थाना क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी की योजना बनाई। इस अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को जब्त कर शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

Leave a Comment