Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर पहुंची ‘बदलो बिहार न्याय यात्रा’, छात्र-नौजवानों के मुद्दों पर चर्चा.

मिथिलांचल के छात्रों और नौजवानों के अधिकारों और समस्याओं को लेकर भाकपा-माले द्वारा चल रही “बदलो बिहार न्याय यात्रा” समस्तीपुर पहुंची, जहां छात्र-नौजवानों के बीच संवाद का आयोजन किया गया। इस यात्रा को बिहारभर में व्यापक समर्थन मिल रहा है, खासकर युवा वर्ग में जागरूकता और उम्मीदों का संचार हो रहा है।

22 अक्टूबर 2024 को “बदलो बिहार न्याय यात्रा” के तहत समस्तीपुर में एक विशेष छात्र-युवा संवाद का आयोजन किया गया। यह यात्रा 175 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मधुबनी के बेनीपट्टी से दरभंगा होते हुए समस्तीपुर पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों और युवाओं के मुद्दों पर जागरूकता फैलाना और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाना है।

मुख्य वक्ता के रूप में भाकपा-माले पोलितब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र झा ने छात्रों और युवाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा का उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक परिवर्तन नहीं, बल्कि सामाजिक और शैक्षिक सुधारों को आगे बढ़ाना है। सभा में पूर्व विधायक कॉमरेड मंजू प्रकाश, दरभंगा जिला सचिव कॉमरेड वैधनाथ यादव, समस्तीपुर जिला सचिव कॉमरेड उमेश कुमार सहित अन्य प्रमुख वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए।

आरवाईए जिला सचिव रौशन यादव और आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड रंजीत राम ने युवाओं की समस्याओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी समस्याएं रखते हुए शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की।

छात्र-युवा संवाद में आरवाईए और आइसा के कई प्रमुख नेता मौजूद थे, जिनमें लक्ष्मण कुमार, गौरव कुमार, नवीन कुमार आदि शामिल थे। इस संवाद से यह स्पष्ट हुआ कि छात्र और युवा अब बदलाव की मांग कर रहे हैं और भाकपा-माले की न्याय यात्रा उनके लिए एक प्रेरणा स्रोत बनी है।

Recent Posts

Samastipur : समस्तीपुर में आग लगने से नकदी समेत हजारों की संपत्ति खाक.

सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…

2 hours ago

समस्तीपुर में मौसम बदलने के साथ खराब हुई हवा की गुणवत्ता.

समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…

3 hours ago

समस्तीपुर में सियालदह सवारी गाड़ी को पुनः चालू कराने की उठी मांग.

उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…

5 hours ago

समस्तीपुर में सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…

6 hours ago

समस्तीपुर डीएम के निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले कई कर्मियों से स्पष्टीकरण.

सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह…

7 hours ago

सोनपुर मेले में आया 100 की रफ्तार से दौड़ने वाला घोड़ा, घी से होती है मालिश, कीमत जान हर कोई हैरान.

सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…

10 hours ago