समस्तीपुर,1 मार्च | संवाददाता
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के पटोरी में नर्सिंग होम संचालक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार नर्सिंग होम संचालक नवीन की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. बताया गया है कि नर्सिंग होम संचालक नवीन का आरोपी की साली से प्रेम संबंध था. बता दें कि पिछले 27 फ़रवरी की अहले सुबह करीब तीन बजे पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक के पास नर्सिंग होम संचालक नवीन ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने बताया कि पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इसी के कारण हॉस्पिटल संचालक की गोली मारकर हत्या की गई. इस मामले में पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. जिसकी पहचान बेगूसराय जिले के पिढौली गांव के रहने वाले दिलखुश कुमार के रूप में की गई है. पूछताछ के दौरान दिलखुश ने बताया कि बीते जनवरी महीने में उसकी पत्नी की डिलीवरी नवीन के अस्पताल में हुई थी. इस दौरान नवीन की मुलाकात उसकी साली से हुई थी. इसके बाद से लगातार वह उसके संपर्क में था. कई बार हॉस्पिटल संचालक नवीन को मना किया, लेकिन उसने बात करना बंद नहीं की. इसी वजह से दो अन्य साथी के साथ उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस ने कही ये बात :
बेगूसराय और समस्तीपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद हुई गिरफ्तारी इस मामले को लेकर समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कहा कि बेगूसराय पुलिस और समस्तीपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद घटना के आरोपी दिलखुश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना प्रेम-प्रसंग को लेकर की गई थी. आरोपी दिलखुश की साली के साथ नवीन का प्रेम प्रसंग था और उसी को लेकर आरोपी के द्वारा नवीन ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.