Samastipur News : समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव निवासी स्व. रामचंद्र पासवान के पुत्र कपिल पासवान (38 वर्ष ) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि कपिल सुबह करीब आठ बजे शौच के लिए बूढी गंडक नदी की ओर गया था। इसी क्रम में उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता हुआ देखकर नदी के दूसरे किनारे से लोगों ने शोर मचाना शुरु किया। जिसके बाद ग्रामीण और परिजन पहुंचे। हालांकि जब तक उसे गहरे पानी से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार मृतक को छह बेटी ही हैं। घटना के बाद से परिजनों के क्रंदन से वातावरण गमगीन बन हुआ है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने प्रशासन से मांग मृतक के आश्रितों को आपदा कोष से 5 लाख रुपये, पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत बीस हजार रुपये एवं कबीर अन्त्येष्ठि योजना से तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता अविलंब देने की मांग की है।


वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंचे अंगारघाट के अपर थानाध्यक्ष रवि शंकर पाण्डेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा और मामले की अग्रेतर कार्यवाई में जुटी है।
