Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सोरमरचक गांव में बुधवार की दोपहर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान गांव के ही दीपक कुमार महतो के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मृतक की भाभी ज्योति कुमारी ने बताया कि उसके जीजा ने नशीला पदार्थ खा लिया था। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो उसे इलाज के लिए दलसिंहसराय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
ज्योति कुमारी ने यह भी बताया कि उसका जीजा पहले दूध नापने का काम करता था, लेकिन हाल के दिनों में वह एक निजी अस्पताल में काम कर रहा था। वहीं उसकी पत्नी पूनम कुमारी भी एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है। पारिवारिक कलह के कारण दोनों के बीच लगातार विवाद होता रहता था, जिसके कारण युवक ने जहर खा लिया।
इस मामले में विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण युवक ने जहर खाकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल घटना को लेकर परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच जारी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी-दरभंगा (एनएच 322) प्रस्तावित बाइपास निर्माण की प्रक्रिया में नए एलाइनमेंट की…
बिहार में अब स्थानीय राजनीति में शामिल होने वाले शिक्षक नपेंगे। साथ ही हाजिरी बनाकर…
बिहार में बगहा तिरुपति शुगर मिल के बॉयलर से गिरकर यूपी के मेरठ निवासी मजदूर…
Samastipur News : समस्तीपुर शहर के गोला रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में चार महीने…
Samastipur Crime : समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर बांदे में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से…
Samastipur News : समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंगलवार को सुपरवाइजर के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने…