Samastipur News : समस्तीपुर में सोमवार को एक शिक्षक पर छात्रा के साथ अफेयर का आरोप लगाकर भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके साथ ही लड़की को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस आई और शिक्षक को अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई। मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास का है। पीड़ित शिक्षक नरेश सहनी मोरवा प्रखंड में हरपुर भिंडी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हेडमास्टर हैं।
इस संबंध में शिक्षक नरेश सहनी ने बताया कि वे आज सुबह एक चावल चोरी के मामले में गवाही देने के लिए समस्तीपुर कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान ताजपुर के पास गांव की ही एक युवती ने उनसे मदद मांगी। छात्रा दलसिंहसराय स्थित बी.एड कॉलेज जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। छात्रा ने पूछा कि सर मुझे मुसरीघरारी तक छोड़ दीजिएगा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद जैसे ही वे छात्रा को बैठाकर बाइक पर मुसरीघरारी छोड़ने के लिए बढ़े कि ताजपुर के गांधी चौक के पास रास्ते में अचानक गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें घेर लिया और बिना सच्चाई जाने छात्रा को भगाने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। शिक्षक ने बताया कि मैंने लोगों को पूरी बात बताने की कोशिश की, लेकिन वे लोग कुछ भी नहीं सुने बगैर हाथापाई शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही ताजपुर थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिक्षक और छात्रा को थाने लाकर पूछताछ की। इस संबंध में छात्रा ने भी पुलिस को बताया कि उसने खुद शिक्षक से मदद मांगी थी और वे मुझे मुसरीघरारी तक छोड़ने जा रहे थे। ऐसे में शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करना सही नहीं है।
थाना अध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम ने बताया कि लड़की के परिजनों को भी थाने बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला गलतफहमी का प्रतीत हो रहा है। हालांकि अब तक किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन आवेदन मिलते ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Samastipur News : समस्तीपुर में एक युवती ने धोखा मिलने पर जहर खाकर जान दे…
Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में छात्रों को मुफ्त में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई…
Bihar News : बिहार में चुनाव अपने नीयत समय पर होगा। इसको लेकर जनता लोकतंत्र…
Samastipur News : समस्तीपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 6…
Road Accident : समस्तीपुर में सुबह - सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना दलसिंहसराय-विद्यापति…
Samastipur Murder : समस्तीपुर में एक विवाहिता की ससुराल में पीट-पीट कर हत्या कर दी…