Samastipur News Today : एसपी विनय तिवारी ने क्राइम कंट्रोल करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए जिले के सात पुलिस निरीक्षक सहित 11 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है.
Samastipur Police : समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने क्राइम कंट्रोल करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए जिले के सात पुलिस निरीक्षक सहित 11 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने द्वारा जारी पत्र के अनुसार पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य को पटोरी थानाध्यक्ष के पद से तबादला कर प्रभारी डी.आई.यू.शाखा अंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल बनाया गया।
वहीं पुलिस निरीक्षक देवेंद्र यादव को अंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल के पद से तबादला कर अंचल पुलिस निरीक्षक सदर बनाया गया, पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय को ओएसडी पुलिस कार्यालय समस्तीपुर से तबादला कर अंचल पुलिस निरीक्षक पटोरी बनाया गया, पुलिस निरीक्षक जयकांत साहू को अंचल पुलिस निरीक्षक पटोरी से तबादला कर थाना अध्यक्ष पटोरी बनाया गया,
वहीं पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी डी.सी.बी./ मध निषेध कोषांग पुलिस कार्यालय समस्तीपुर से तबादला कर प्रभारी हिंदी शाखा/प्रभारी डी.सी.बी./ प्रभारी मध निषेध कोषांग पुलिस कार्यालय समस्तीपुर में नियुक्त किया गया, पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार प्रभारी हिंदी शाखा पुलिस कार्यालय समस्तीपुर से तबादला कर डी.आई.यु. तथा अतिरिक्त प्रभार ओ.एस.डी. पुलिस कार्यालय समस्तीपुर के पद पर नियुक्त किया गया ।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी दूसरे नोटिस के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक की तबादला करने की बात सामने आ रही है पुलिस अवर निरीक्षक सनी कुमार मौसम बंगरा थाना में पदस्थापित थे उन्हें तबादला कर डी.आई.यू. शाखा में नियुक्त किया गया, पुलिस अवर निरीक्षक राजन कुमार कल्याणपुर थाना में पदस्थापित थे उन्हें तबादला कर डी.आई.यु.शाखा में नियुक्त किया गया, इसके अलावे जिला मीडिया सेल प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक अनंत कुमार का तबादला कर मुफस्सिल थाना में नियुक्त किया गया है।