Samastipur News : समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के मधुटोल गांव में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। नशे का आदी राजू शाह (32) ने अपने पिता कुसो शाह (70) पर सोते समय लाठी से हमला कर दिया। पहले उसने घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे अपने पिता के साथ मारपीट की, फिर ईंट से सिर कूचल कर मार डाला। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना सोमवार की रात की है। जब कुसो शाहअपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे। इसी दौरान राजू शाह ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में कुसो साह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
घटना के संबंध में मृतक की बहू चुनचुन देवी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 12 बजे राजू शाह शराब पीकर घर आया था। उस समय उनके ससुर घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे थे। राजू शाह उनके साथ मारपीट करने लगा, जिसपर उनके ससुर कुसो शाह शोर मचाने लगे। उनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर हमलोग बाहर आएं तो देखा ससुर बुरी तरह जख्मी हैं और उनके सिर से खून बह रहा था। इसके बाद हमलोग उन्हें पहले खानपुर पीएचसी ले गए। जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां मंगलवार की शाम को उनका इलाज के दौरान मौत हो गयी।
परिवार के लोगों ने बताया कि कुसो शाह की दो शादियां थी। उनकी दूसरी पत्नी के बेटे राजू शाह (32) को पुरे जमीन का आधा हिस्सा चाहिए था, जो उसे नहीं मिल रहा था। इसी जमीन को लेकर उसने अपने पिता की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कुसो शाह के तीन बच्चे हैं। पहली पत्नी से 2 और दूसरी से एक आरोपी राजू शाह है। कुसो के पास 2 कट्टा जमीन है। जिसका बंटवारा उसने तीनों बेटों में बराबर कर दिया था। लेकिन आरोपी राजू शाह उसमें आधा हिस्सा चाहता था। क्योंकि उसकी माँ अलग थी। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
इस घटना के संबंध में डीएसपी विजय महतो ने कहा कि दो पत्नियों के बच्चों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन बंटवारे को लेकर कई बार बैठक भी हुई थी। इसी को लेकर कुसो शाह की दूसरी पत्नी का बेटा राजू शाह ने कुसो शाह के साथ सोमवार की रात मारपीट की। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही। घटना के बाद आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
समस्तीपुर जिले के मोरदीवा और छतौना पंचायतों में हाल ही में आग लगने की घटना…
Rail News: रेल यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुरक्षित व आरामदायक बनाने की दिशा…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा पंचायत के करुआ गांव…
Bihar Politics : राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध…
Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने मोबाइल चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया…
अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है। इनमें चल-अचल…