Samastipur : समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय में दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मंडल कार्यालय के ‘मंथन सभागार’ में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक कुमार झा की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हुए दो अधिकारियों सहित 36 रेल कर्मचारियों का स्वागत किया गया और उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक कुमार झा ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया और उनके स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन भविष्य में भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। इस दौरान सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों के अंतिम भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन भुगतान अगले माह से प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही, सभी कर्मचारियों को उनकी सेवा पुस्तिका की छायाप्रति भी प्रदान की गई। इनके समापक भुगतान की राशि को लेखा विभाग द्वारा नेफ्ट और आरटीजीएस के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जा रहा है।
इस सम्मान समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक कुमार झा, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन और एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Samastipur News : समस्तीपुर में वायरल डांसर माही-मनीषा के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ। हंगामा…
Bihar Teacher News : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने हेडमास्टरों और शिक्षकों को…
Bihar Politics : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह राज्यपाल से मुलाकात…
Bihar News : बिहार कैबिनेट ने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित…
Delhi Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सभी 70…
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन के विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं…