Samastipur

Samastipur News : जितवारपुर में कबाड़ी दुकान से चोरी के रेलवे का स्क्रैप बरामद, चोर व कबाड़ी दुकानदार गिरफ्तार.

Samastipur News : समस्तीपुर में आरपीएफ और सीआइबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे का सामान चुराने वाले एक शातिर चोर और एक कबाड़ी दुकानदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कबाड़ी दुकानदार की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड संख्या-16 निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है। जबकि गिरफ्तार चोर की पहचान उजियारपुर थाना के नाजिरपुर वार्ड आठ निवासी भरत पोद्दार उर्फ सुनील पोद्दार के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार आरपीएफ की टीम ने गुरुवार की सुबह रेलवे स्क्रैप डिपो में चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार चोर की पहचान उजियारपुर थाना के नाजिरपुर वार्ड आठ निवासी भरत पोद्दार उर्फ सुनील पोद्दार के रूप में हुई है। उसके पास से चुराए गए इंजन पार्ट्स बरामद किया गया। बताया गया है कि वह रेलवे का सामान चोरी करने के आरोप में पूर्व में भी गिरफ्तार हो चूका है। जिसके बाद गिरफ्तार चोर के निशानदेही और पूर्व में चोरी किए गये रेलवे के सामान को बेचने की सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने मुफस्सिल थाने की पुलिस के सहयोग से जितवारपुर कन्हैया चौक के समीप एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में रेलवे से चोरी किया गया लोहा, रेल का टुकड़ा, इंजन का पार्ट्स, फायर इंस्टिगेटर, क्लैंप, फिशप्लेट, पेंड्राल क्लिप, बैगन पार्ट्स, एल्युमीनियम तार आदि बरामद हुआ।

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह आरपीएफ की टीम ने एक चोर को डीजल शेड के पीछे से चोरी के इंजन पार्ट्स के साथ पकड़ा था। जिसकी निशानदेही पर आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने मुफस्सिल थाने की पुलिस के सहयोग से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक के समीप एक कबाड़ी दुकान की तलाशी ली। तलाशी उपरांत उनके कबाड़ दुकान से कबाड़ में छुपाया हुआ रेलवे का स्क्रैप भारी मात्रा में बरामद हुआ है। जिसके बाद उक्त कबाड़ी दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कबाड़ी दूकानदार दीपक कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड संख्या-16 के रहने वाला है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि चोरी व सामान बरामदगी मामले में दोनों अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

 

वहीं स्वतंत्रता सेनानी में तोड़फोड़ के मामले में आरपीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि 10 फरवरी को मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की गई थी। जिसमें अंदर से दरवाजा बंद होने से नाराज कुछ उपद्रवियों ने ट्रेन के दरवाजे व खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया और उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने तकनीकी साक्ष्य और सूत्रों के आधार पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आरपीएफ पोस्ट, दरभंगा में विभिन्न रेलवे अधिनियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Recent Posts

Bihar Politics : सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान ! भागलपुर में आगामी चुनाव को लेकर कही ये बात, बता दिया किसके साथ रहेंगे.

Bihar Politics :  बिहार के भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न सिर्फ यह साफ…

21 minutes ago

PM Modi Live : इंतजार खत्म ! पीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान की 19वीं किस्त, किसानों के खाते में पहुंचे 22 हजार करोड़.

PM Modi Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार, 24 फरवरी को पीएम…

1 hour ago

PM Modi Bihar Live : पीएम मोदी भागलपुर पहुंचे ! सीएम नितीश कुमार भी हैं साथ, बिहार को देंगे बड़ी सौगात.

PM Modi Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार के…

2 hours ago

BPSC TRE : तीसरे चरण में उत्तीर्ण सवा लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र अगले माह.

बिहार के सवा लाख से अधिक शिक्षकों को मार्च में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें…

4 hours ago