Samastipur News : समस्तीपुर में 10 कट्ठा जमीन के लिए भतीजे ने चाचा पर तलवार से किया हमला, अस्पताल में भर्ती.

       

Samastipur News :  समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव में गुरुवार सुबह 10 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर भतीजे ने अपने ही चाचा पर तलवार से वार कर दिया। इससे चाचा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी चाचा कृष्ण देव रायपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि मूसेपुर गांव के कृष्णदेव राय का अपने ही भतीजा बैजनाथ राय के साथ जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों के बीच 10 कट्ठा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद है। गुरुवार सुबह बैजनाथ जमीन पर हल चलाने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान कृष्णदेव ने इसका विरोध किया तो बैजनाथ ने उस पर तलवार से वार कर दिया। शोर होने पर जुटे आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर कृष्णदेव को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

उधर, इस मामले में घटना की सूचना पुलिस को दी गई है कि सदर अस्पताल में नगर थाने के पदस्थापित विनय कुमार ने बयान दर्ज किया है। इसमें बैजनाथ समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। उधर, कल्याणपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना जमीन से जुड़ा विवाद का बताया गया है।

 


Follow Us: