Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर के वीमेंस कॉलेज में दीक्षारंभ सह छात्र प्रेरण कार्यक्रम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर के वीमेंस कॉलेज में दीक्षारंभ सह छात्र प्रेरण कार्यक्रम.

 

समस्तीपुर। वीमेंस कॉलेज में नए छात्राओं के स्वागत के लिए दीक्षारंभ सह छात्र प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने अपने संबोधन में छात्राओं को नियमित उपस्थिति, शिक्षकों के प्रति आदर और शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की महत्वपूर्ण सलाह दी। उन्होंने बताया कि 75% उपस्थिति अनिवार्य है, अन्यथा सुविधाओं से वंचित किया जाएगा।

 

लक्ष्य निर्धारण पर जोर

कार्यक्रम के संयोजक और आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने छात्राओं का स्वागत किया और कॉलेज की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने लक्ष्य बनाकर मेहनत करने पर सफलता की गारंटी दी।

सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी

प्रो. सोनी सलोनी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए छात्राओं को पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि स्नातक पास करने पर सरकार की कन्या उत्थान योजना के तहत पचास हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को एनएसएस, एनसीसी, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई।

शिक्षक और कर्मचारियों की भागीदारी

इस अवसर पर डॉ. सोनी सलोनी, डॉ. मधुलिका मिश्रा, डॉ. नितिका सिंह, डॉ. नेहा कुमारी जायसवाल, डॉ. कुमारी अनु, डॉ. स्मिता कुमारी, डॉ. चंचल कुमारी, डॉ. मीना कुमारी ब्रह्माणी, डॉ. सालेहीन अहमद, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. सरस्वती कुमारी, डॉ. राधा कुमारी सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपना परिचय दिया और छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्रो. सोनी सलोनी ने भारी बारिश के बावजूद अधिक संख्या में उपस्थित छात्राओं का आभार व्यक्त किया। मौके पर सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को कॉलेज की गतिविधियों और उपलब्धियों से अवगत कराया गया और उन्हें प्रेरित किया गया कि वे अपने लक्ष्यों को पाने के लिए समर्पण और मेहनत से काम करें।