Samastipur

Samastipur News : अब तक शुरू नहीं हुआ हसनपुर-सकरी रेलखंड पर परिचालन, लोंगो ने सांसद से की शुरू कराने की मांग.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : अब तक शुरू नहीं हुआ हसनपुर-सकरी रेलखंड पर परिचालन, लोंगो ने सांसद से की शुरू कराने की मांग.

 

 

Samastipur News : मिथिला का प्रसिद्द पर्यटन स्थल कुशेश्वरस्थान आज भी रेलमार्ग से पूरी तरह नहीं जुड़ पाया है। जिसके कारण यहां आने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस इलाके को रेलमार्ग से जोड़ने के लिए अब तक कुल चार योजनाओं की स्वीकृति दी जा चुकी है। लेकिन राजनीति के कारण इन सभी परियोजनाओं में कोई भी योजना आज तक पूरी नहीं हो सकी। बता दें कि सबसे पहले दशकों पहले पूर्व रेल मंत्री और मिथिला के विकास पुरुष ललित नारायण मिश्र ने सकरी – हसनपुर रेल लाइन का शिलान्यास किया गया था। लेकिन उनके असमायिक मौत के बाद यह योजना अधर में लटक गयी।

   

फिर दशकों बाद जब लालू यादव रेलमंत्री बने तब इस रेल खंड पर फिर निर्माण कार्य शुरू हुआ। इसके बाद सकरी से हरिनगर तक रेल लाइन का कार्य पूरा हुआ। जिसका उद्घाटन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया। इसके बाद से दरभंगा से हरिनगर तक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। लेकिन लालू यादव के बाद फिर यह योजना रोक दी गयी और हरिनगर से आगे कुशेश्वरस्थान तक आज तक कोई कार्य नहीं हुआ। आज भी इस इलाके के लोगों को रेल लाइन का इंतजार है। इस योजना के पूरा होने पर मिथिलांचल के इस इलाके में विकास के द्वारा खुलेंगे वहीं, कोसी व मिथिलांचल की दूरी घट जाएगी। रेलवे लाइन से समस्तीपुर के अलावा खगड़िया व दरभंगा के लोगों को लाभ मिलेगा।

बता दें की रेल लाइन के लिए पहली परियोजना दरभंगा से कुशेश्वरस्थान 70.14 नई रेल लाइन की स्वीकृति 2005 में रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने दी थी। आज भी परियोजना सिर्फ और सिर्फ कागज पर चल रही है। दूसरी परियोजना सकरी – हसनपुर रेल लाइन जो 79 किलोमीटर की थी। आज तक पूरी नहीं हो सकी। हालांकि इस परियोजना का पहला फेज सकरी – हरिनगर रेल लाइन करीब 36 किलोमीटर बनकर तैयार है।

इस योजना के तहत हसनपुर, बिथान, कौराही, विरौल, कुशेश्वरस्थान, हरनगर, नेदली, बेनीपुर, जगदीशपुर और सकरी में स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। इसके तहत सकरी, कुशेश्वरस्थान और हसनपुर में जंक्शन के अलावा चार क्रॉसिंग स्टेशन, 45 रेलवे क्रॉसिंग और 82 छोटे-बड़े पुल बनाए जाएंगे।

 

 

 

इस परियोजना का दूसरा भाग हरिनगर से हसनपुर तक रेल लाइन (43 किलोमीटर) का काम बंद है। जबकि 28 मार्च 2023 को हसनपुर से बिथान तक रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण भी हो चुका है। लेकिन इस पर आज तक परिचालन चालू नहीं हुआ है। साथ ही नई रेल लाइन जो हसनपुर से बरौनी तक बनना है, का काम घोषणा के बाद आज तक शुरू नहीं हुआ है। इन सभी मांगो को लेकर हसनपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख सह भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा से मुलाकात की और उन्हें इन मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने सांसद से जनहित में रेल से संबंधित इन मांगों को संसद में प्रमुखता से उठाने की अपील की।

सांसद को सौंपे गए मांग पत्र में हसनपुर से बरौनी तक रेलखंड निर्माण शुरू करने, हसनपुर जंक्शन से कुशेश्वर स्थान रेलवे स्टेशन तक रेल परिचालन शुरू कराने, हसनपुर रेलवे जंक्शन से राजधानी पटना के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन शुरू कराने और जंक्शन पर लंबी दूरी के लिए प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव आदि की मांग शामिल है।

Leave a Comment