Samastipur

Samastipur News : जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद हुई गोलीबारी, दो लोग घायल, अस्पताल में भर्ती.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर महेशपुर गांव जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट और गोलीबारी में दोनों पक्ष से एक-एक लोगघायल हो गए। दोनों घायलों की पहचान चिंटू कुमार झा और मो. फारूक के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में एक पक्ष से जख्मी मो. फारुख ने बताया कि कुछ लोग उसके जमीन की जबरन जुताई कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर वहां मौजूद लोगों ने पहले लाठी डंडे से हमलाकर उनकी पिटाई कर दी और फिर गोली मार दी। गोली उनके हाथ में जा लगी। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि वह खेत से अपने घर लौटे थे। इसी बीच 15-20 की संख्या में लोग घर पर पहुंच गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी चिंटू ने बताया कि वहां दर्जनों राउंड फायरिंग की गई है। इस गोलीबारी की घटना की सूचना पर पहुंची ताजपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत पर कब्जे को लेकर काफी संख्या में लोग बाइक व कार से आये थे। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक एकड़ भूमि पर दखल कब्जा को लेकर गांव के उमाशंकर झा एवं मो. फारुख, मो. मोस्तकीम के बीच विवाद चल रहा था। पहले से उमाशंकर झा जमीन को खतियानी बताकर जोत रहे थे। बाद में दूसरे पक्ष भी दावा करने लगे और उस जमीन को मोरवा के किसी व्यक्ति के हाथों मोरगेज कर दिए।

घटना से एक दो रोज पहले उमाशंकर झा जमीन की जुताई कराए थे। उसी पर कब्जा करने के लिए मोरवा की तरफ से काफी संख्या में लोग आये थे। जिसमें पहले पक्ष के लोगों द्वारा विरोध करने पर गोलीबारी की घटना हुई। लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर कई राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनी गई।

इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्षो के बीच गोलीबारी की घटना में एक युवक को गोली लगी है। उसका इलाज चल रहा है। वह अबखतरे से बाहर है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गई है।मामले की जांच की जा रही है।

Recent Posts

Bihar Road Ambulance : बिहार की सड़कों को दुरुस्त करेगी रोड एम्बुलेंस.

बिहार के शहरी इलाकों की तर्ज पर अब गांव की सड़कों को भी रोड एम्बुलेंस…

12 minutes ago

Fact Check : खेसारी लाल यादव की हार्ट अटैक से मौत, जानें वायरल खबर की सच्चाई क्या है?

Fact Check: सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होना एक आम बात हो गई है. कभी-कभी…

45 minutes ago

समस्तीपुर में एसबीआई की एटीएम को तोड़ने का किया प्रयास.

मोरवा: प्रखंड की हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर पूर्वी पंचायत के मधुबन चौक स्थित एसबीआई…

2 hours ago

Property Dealer Murder : प्रॉपर्टी डीलर पर गोलीबारी में टोटो चालक की मौत, कौन पालेगा उनका परिवार?

समाज के कमजोर तबकों पर होने वाले अपराध न केवल व्यक्ति बल्कि उनके पूरे परिवार…

2 hours ago

DPO Samastipur : समस्तीपुर के 9 स्कूलों के प्रधानाघ्यापक से मांगा गया स्पष्टीकरण.

समस्तीपुर जिले के नौ प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन से सम्बंधित सामग्रियों की…

6 hours ago

Bihar News : बिहार के गांव – गांव तक पहुंची 4G सेवा, बीएसएनएल ने की 2000 नये टावरों की शुरुआत.

Bihar News : बीएसएनएल ने दूरसंचार सेवा से वंचित बिहार के 200 से अधिक गांवों…

7 hours ago