Samastipur News : समस्तीपुर में शनिवार को एक तेज रफ्तार दूध टैंकर ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी। इस हादसे में किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ही उदापट्टी वार्ड 9 मोहल्ला निवासी मधु कांत झा के बेटे हरे राम झा (40 वर्ष ) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद दूध टैंकर का चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार हरे राम झा मुसरीघरारी चौक से अपने पशु के लिए चोकर लेकर बाइक से अपने घर उदापट्टी जा रहे थे। इसी बीच शुक्रवारी पेठिया के पास पटोरी की ओर से एक तेज रफ़्तार दूध टैंकर ने सामने से बाइक में क्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी – जन्दाहा मार्ग पर हुई।
इस हादसे के बाद जुटे लोगों ने घटना की सुचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
इस मामले में मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने कहा कि एक दूध टैंकर से ठोकर लगने की बात स्थानीय लोंगो ने बताई है। घटना के बाद दूध टैंकर का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस संबंध में अज्ञात वहां पर एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
होली और रमजान के मद्देनजर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर…
Road Accident : बिहार के जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार गुरुवार को…
Bihar News : बिहार के अररिया से बेहद दर्दनाक घटना सामने आया है। खबर है…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव आम के पेड़…
Samastipur News : समस्तीपुर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले इतने बेखौफ हैं कि…
बिहार में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर अब कड़ी नजर…