Samastipur News : किसानों के लिए जरूरी खबर, बिजली विभाग ने ट्रांसफर्मर के आस – पास लगे फसल को काटने की अपील.

       

Samastipur News : आने वाले दिनों में आंधी तूफान की आशंका को देखते हुए एवं इसके कारण विद्युत शार्ट सर्किट से बचने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसानों से सतर्कता बरतने की अपील की है एवं अपने खेतों में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के आस – पास लगे फसलों को काट लेने का अनुरोध किया है.

Samastipur News : अब बिजली के शॉर्ट सर्किट से किसानों की फसल नहीं जलेगी। किसानों को बिजली के शॉर्ट सर्किट से तैयार फसलों को बचाने को लेकर बिजली विभाग ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। पहले दौर में विभाग के अधिकारियों ने किसानों से उनके खेतों में लगे बिजली ट्रांसफार्मर के समीप करीब दस फीट की लंबाई-चौड़ाई ( 10 X 10 ) में तैयार फसल को काटने की अपील की है। फसल काटने के बाद उस जगह की जोताई करने की भी बात कही है।

अधिकारियों ने किसानों से यह भी अपील की है कि खेतों के समीप हाई या लो टेंशन तार लुंज – पुंज अवस्था में दिखे तो इसकी सूचना तुरंत बिजली कंपनी कार्यालय को दें। जिससे समय रहते कर्मी मौके पर पहुंच कर लुंज – पुंज तार को टाइट किया जा सके। उधर, किसानों की तैयार फसल को बचाने को लेकर सभी हाई टेंशन लाइनों में बिजली मिस्त्रियों को लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है।

 


विद्युत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि अगले दस से पंद्रह दिनों में फसल पक कर तैयार हो जाएंगे और इसके काटने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि प्राय: स्थानों पर पटवन के लिए खेतों में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और आंधी पानी के समय में प्राय: शार्ट सर्किट का अंदेशा बना रहता है। ऐसी स्थिति में शार्टसर्किट के कारण फसलों में आग लगने की संभावना बनी रहती है। इसलिए अपने-अपने खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर के आसपास लगभग 10X10 फिट तक सफाई व्यवस्था कर दें ताकि किसी भी प्रकार से इलेक्ट्रिसिटी फॉल्ट होने पर बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारी से आपकी खड़ी फसल को कोई नुकसान ना पहुंचे।

जानकारी में फोटो जारी कर बताया गया है कि जिनके खेतों में ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं. वे किसान ट्रांसफार्मर के आस – पास चारों ओर दस – दस ( 10 X 10 ) फीट में लगे फसलों को पहले ही काट ले, ताकि शार्ट सर्किट होने पर फसलों में आग लगने की संभावना नहीं रहे।

 

Follow Us: