समस्तीपुर, 17 जनवरी 2025 | संवाददाता
माय भारत, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं यातायात थाना समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरुकता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। यह जागरूकता अभियान 17 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगी। इस अवसर पर नगर थाना के समीप बाइक और कार चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार और यातायात थाना समस्तीपुर के ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक सुनील कांत द्वारा संयुक्त रूप से सड़क पर चल रहे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोकर हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले यात्री को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की अपील की गयी।
वहीं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, मोटर साइकिल पर दो से अधिक लोग नहीं बैठने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने का आग्रह किया गया और साथ ही यात्रियों को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात नियमों का पालन करने को लेकर शपथ दिलाया गया।
इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार और यातायात थाना समस्तीपुर के ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक सुनील कांत सहित नमामि गंगे समस्तीपुर के डीपीओ नीरजेश कुमार, एनजीओ संघ के सचिव सह अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, श्रुति सेतू शांडिल्य, आरती कुमारी, प्रगति आदर्श सेवा केंद्र, रोहित कुमार, रहवर फाउंडेशन के कादिर इमाम, मो. अली, सिंटू कुमार, संजीत कुमार आदि मौजूद थे।
Attack on Anant Singh : बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत…
Samastipur School Closed : समस्तीपुर में भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिले के…
Samastipur News : समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के बेझाडीह तथा लगुनिया सूर्यकंठ में बुधवार को 'माई…
CM Nitish Kumar : मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह…
Road Accident : बिहार में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गोपालगंज के कुचायकोट…
समस्तीपुर शहर में अपराध पर नियंत्रण और स्मार्ट पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस…