Samastipur

Samastipur News : डॉ आर्या झा ने फांसी लगा की आत्महत्या, मनचाहे विषय नहीं मिलने को लेकर थी डिप्रेशन में.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : डॉ आर्या झा ने फांसी लगा की आत्महत्या, मनचाहे विषय नहीं मिलने को लेकर थी डिप्रेशन में.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर की रहने वाली डॉ. आर्या झा ने सीलिंग फैन के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह झारखंड के बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में मेडिकल की पढाई कर रही थी, जहां गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में उनका शव फंदे से लटकता पाया गया। मृतका की पहचान जिले के जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गरूआरा सिंघिया खुर्द निवासी संजीव कुमार झा के पुत्री के रूप में हुई है। वह बोकारो जनरल अस्पताल में बतौर प्रशिक्षु चिकित्सक कार्यरत थी. फिलहाल गायनी विभाग में कार्य कर रही थी। बीते 28 फरवरी को ही उसने डीएनबी की पढ़ाई करने के लिए बीजीएच में एडमिशन लिया था। 

   

मिली जानकारी डॉ. आर्या की एक सहकर्मी ने ड्यूटी से लौटने के बाद देखा कि कमरा भीतर से बंद है। काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसके बाद रूम पार्टनर ने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। उसके बाद दरवाजा तोड़कर लोग अंदर घुसे, तो देखें कि वह फंदे से लटकी हुई है। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

 

 

इधर पुलिस ने उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया जिसमें उसने अपने माता- पिता के नाम सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद वहां पहुंचे सिटी डीएसपी आलोक रंजन व सेक्टर 4 थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।

वहीं आत्महत्या की सूचना पर मृतका डॉ. आर्या के पिता संजीव कुमार झा सोमवार को बोकारो पहुंचे। उन्होंने बताया की उनकी बेटी डिप्रेशन में चल रही थी। आर्या ने कई बार परिवार वालों को फोनकर बताया की उसे डीएनबी कोर्स में मन नहीं लग रहा है। बेटी को डिप्रेशन में देखकर वह अपनी पत्नी को लेकर बेटी को समझाने बोकारो के लिये रविवार को निकले इसी बीच देर रात कॉलेज प्रबंधक के द्वारा उनकी बेटी के आत्महत्या की जानकारी दी गयी।

पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए बयान में उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी की मौत पर किसी के उपर संदेह या शक नहीं है। इसके बाद वे अपनी बेटी का शव एंबुलेंस में लेकर समस्तीपुर पहुंच गये, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Comment