samastipur news Distribution of sports material among 25 clubs of Samastipur zone :शहर के एक निजी होटल में सोमवार को आर्ट ऑफ गिविंग सप्ताह के अवसर पर बिहार वॉलीबॉल संघ के समस्तीपुर जोन के 26 क्लबों को तीन स्पार्टन सुपर वॉलीबॉल व एक स्पार्टन उच्च क्वालिटी का नेट दिया गया।
इसमें समस्तीपुर, बेगूसरय, मुजफ्फरपुर, सहरसा, सुपौल, मधुबनी व दरभंगा जिला के क्लब शामिल थे। जिन्हें वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह सांसद डॉ. अच्युत सामंत की ओर से किट दिया गया। कार्यक्रम संयोजक नील कमल राय ने बताया कि डॉक्टर सामंत ने बिहार के 100 क्लबों को खेल सामग्री देने की घोषणा की थी। जिसका समापन यहां किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद तरुण कुमार ने अगले वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने का आश्वासन दिया।
INPUT - BHASKAR.COM