Samastipur News : समस्तीपुर जिले के पटोरी में आरती जगदीश महिला कॉलेज के समीप एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। युवक की पहचान पटोरी प्रखंड के मालपुर निवासी शेखर मिश्रा के पुत्र नव प्रभात कुमार उर्फ झंटू (34) के रूप में की गई है। घटना की सुचना पर पहुंची पटोरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। जिससे मामला उलझ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नव प्रभात चंडीगढ़ में प्राइवेट जॉब करता था । आगामी 6 मार्च को उसकी शादी होने वाली थी। शादी के लिए वह चंडीगढ़ से अपने घर आया हुआ था। सोमवार की शाम वह मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में किसी मित्र के जन्मदिन की पार्टी में हिस्सा लेकर वह लौट रहा था। रात लगभग 11:30 बजे आरती जगदीश महिला कॉलेज के समीप उसकी बाइक किसी दीवार से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद 112 की पुलिस टीम ने उसे पटोरी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार रात 11 बजे उसकी मां से फोन पर बात हुई। तब उसने बताया कि रेलवे फाटक बंद है, कुछ देर में घर पहुंच जाएगा। करीब 50 मिनट बाद परिजनों ने दोबारा फोन किया तो पुलिस ने कॉल रिसीव कर बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और वह अनुमंडलीय अस्पताल में है। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों को संदेह है कि जब युवक ने रेलवे फाटक बंद होने की बात कही थी, तो फिर उससे 300 मीटर पहले ही पुलिस को शव कैसे मिला?
थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल से आर्म्स बरामद होने के बाद उसकी आपराधिक छवि की भी जानकारी ली जा रही है। हालांकि इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की प्राथमिकी की दर्ज नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
Road Accident : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर गाँव में शुक्रवार को…
समस्तीपुर में होली के उत्सव की खुशियों के बीच एक युवक की सड़क दुर्घटना में…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर से करोड़ों…
Bihar News : बिहार के वैशाली जिले से प्रेम प्रसंग में जीजा-साली के जहर खाने…
Bihar News : बिहार के बेगूसराय में सुबह मक्के के खेत में एक वृद्ध महिला…
Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक रिटायर्ड बैंककर्मी की हत्या कर…