Samastipur News : समस्तीपुर में जन सुराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकालकर प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी का विरोध किया। इस कैंडल मार्च का नेतृत्व जन सुराज पार्टी के संविधान निर्माण समिति के सदस्य विजय वात्स्यायन ने किया। यह कैंडल मार्च शहर के अंबेडकर स्थल से शुरू होकर ओवर ब्रिज, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, स्टेशन रोड होते हुए स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक स्थल पहुंचा। जहां यह एक सभा में तब्दील हो गई।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार में तानाशाह की सरकार चल रही है। लाठी और गोली की सरकार है। प्रशांत किशोर ने एक छोटी सी मांग की थी कि छात्रों के हित में 70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए। सरकार ने इस मांग को भी नजरअंदाज कर दिया और भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर के साथ अभद्र व्यवहार कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिसे जन सुराज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
कैंडल मार्च विरोध का प्रतीक है, अब पूरे बिहार में लगातार आंदोलन चलाया जाएगा। इस कैंडल मार्च में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जन सुराज पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हुए। कैंडल मार्च के कारण समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई।