Samastipur News : समस्तीपुर में बिजली आपूर्ति बंद रखने के आदेश पर लगी रोक, सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस को लेकर हुआ निर्णय.

       

Samastipur News : विधुत विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार समस्तीपुर विधुत प्रमंडल के अंतर्गत सभी विधुत शक्ति केंद्र में शीतकालीन संप्रेषण कार्य हेतु उपलब्ध कराए गए अनुसूची के अनुसार निम्नांकित 33 / 11 KV को विधुत आपूर्ति पूर्णता बंद रखा जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है.

Samastipur News : समस्तीपुर विधुत प्रमंडल के अंतर्गत सभी फीडरों में 25 जनवरी को सुबह नौ बजे से पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रखने के आदेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि सभी विधुत सबपावर स्टेशन में शीतकालीन मेंटेनेंस कार्य को लेकर कार्य किया जाना था, जिसे सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस को देखते हुए अगले आदेश तक रोक दिया गया है। इस आदेश के अनुसार कल 25 जनवरी को बिजली सप्लाई अबाध गति से जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। विधुत विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार समस्तीपुर विधुत प्रमंडल के अंतर्गत सभी विधुत शक्ति केंद्र में शीतकालीन संप्रेषण कार्य हेतु उपलब्ध कराए गए अनुसूची के अनुसार निम्नांकित 33 / 11 KV को विधुत आपूर्ति पूर्णता बंद रखा जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। इस आदेश के अनुसार समस्तीपुर प्रमंडल के अंतर्गत सभी फीडर, मोहनपुर फीडर, लगूनिया एवं रेलवे फीडर के विधुत केंद्र शामिल हैं।

 

Follow Us: