Samastipur News : समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन बसंतपुर गांव के ढ़ाब में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी खबर मिलते ही वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। मृतका की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन बसंतपुर गांव के निवासी सिकंदर राम की पत्नी चांदनी देवी के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को ढ़ाब में फेंका गया है।
मृतक महिला के भाई चंदन राम ने बताया कि 18 तारीख की शाम को उसकी बहन ने उसे फोन किया था। उसने बताया कि उसके जीजा और ससुर ने उसके साथ मारपीट की है, जिसको लेकर पंचायत भी हुई थी। 20 फरवरी को गांव वालों ने सूचना दी कि तुम्हारी बहन की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही मैं उसके गांव पहुंचा तो देखा कि मेरी बहन और जीजा दोनों घर पर नहीं थे।
इसके बाद मैंने खानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मेरे साथ मेरी बहन के घर आई और लोगों से पूछताछ की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इस बीच आज सुबह पुलिस को ढाबे के पास एक शव मिला। जिसके बाद शव की पहचान हुई तो वह मेरी बहन थी। पुलिस ने जब मुझे सूचना दी तो हम मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि, मेरा जीजा अभी भी लापता है, उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वह जिंदा है उसे भी मारकर गायब कर दिया है। इसकी जानकारी नहीं मिली है। जिस कारण हमलोग काफी चिंतित हैं।
इस मामले में खानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले महिला और उसके पति के घर से लापता होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। इसी बीच आज सुबह महिला का शव मिला। उन्होंने कहा कि पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Samastipur News : समस्तीपुर में छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करने का बड़ा…
Caste Census : मोदी सरकार ने देश में जातिगत जनगणना कराने का फैसला किया है.…
Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन की टेंशन बढ़ती नजर…
Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फाइनेंस कर्मी लूट कांड का…
Bihar News : बिहार के डीजीपी विनय कुमार साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी…
Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षा विभाग पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में…