समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थू द्वार गांव में एक नव विवाहिता ने ससुराल वाले से तंग आकर आत्महत्या कर जीवन लीला को समाप्त कर ली है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नत्थू द्वार गांव में गुरुवार देर रात दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है, घटना की सूचना मिलने पर ससुराल वाले ने घटनास्थल पर ही शव को छोड़कर फरार हो गए।
इस घटना की जानकारी पड़ोसी द्वारा मृतक के मायके वाले को दिया गया तो आज शुक्रवार को मायके वाले ने खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थू द्वार गांव पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके से पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि बेगूसराय जिले के डंडारी मेहा गांव के रहने वाले स्वर्गीय प्रमोद चौधरी की 22 वर्षीय पुत्री अव्या कुमारी की शादी 27 अप्रैल 2022 को समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र नत्थू द्वार गांव के रहने वाले के रहने वाले सौरभ सुमन उर्फ चुन्नू से हिंदू रीति रिवाज़ के साथ हुआ था। मृतक के मायके वाले का कहना है कि अपने क्षमता के अनुसार शादी के वक्त जो उपहार देना था वह हम लोगों ने दे दिया था, शादी के कुछ ही दिन बाद से ससुराल वाले द्वारा चार चक्का गाड़ी, बुलेट एवं सोने के ज्वेलर्स की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था, जिससे तंग आकर महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है।
खानपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के मायके वाले द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा की हत्या या आत्महत्या है। दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई किया जाएगा ।