समस्तीपुर रेल पुलिस ने एक बार फिर से वर्दी को दागदार कर दिया। रेल थाना परिसर के बैरक में अवैध रूप से रखे शराब के बरामद होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। शराब के साथ एक सिपाही गिरफ्तार हुआ। Samastipur News
प्रथम दृष्टया थानाध्यक्ष, एएसआई, तीन सिपाही और एक गृह रक्षक को निलंबित कर दिया गया। इसका पर्दाफाश होते हुए लंबे समय रेल थाना से शराब की बिक्री होने की चर्चाएं तेज होने लगी। सूत्रों के मुताबिक इसी महीने के पहले सप्ताह में रेल थाना से शराब की बिक्री की शिकायत पर नगर थाना व उत्पाद विभाग की टीम जांच को पहुंची थी। Samastipur News
हालांकि, बाद में पुलिस द्वारा कुछ नहीं मिलने का दावा किया गया था। इसके बाद भी रेल पुलिस ने सबक नहीं ली। लंबे समय से रेल परिसर में चल रहे तस्करी के कारोबार पर ब्रेक नहीं लगाया। दबे जुबान लोगों का कहना है कि परिसर से लंबे समय से तस्करी का खेल चल रहा था। स्थानीय पुलिस कर्मियों की वरीय पदाधिकारी के करीबी होने की बात भी चर्चा में है। इस बार यह भी चर्चा है कि पटना एडीजी से शिकायत पर ही इस तरह की कार्रवाई हो सकी है। Samastipur News
एसपी का आदेश मिलते ही हड़कत में आ गई टीम : Samastipur News
रेल एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रेल थाना की पुलिस ने समस्तीपुर जंक्शन पर तस्कर को शराब के साथ पकड़ा है। जिसे थाना परिसर में लाया गया। इस क्रम में तस्कर को लेन-देन कर छोड़ दिया गया। साथ ही अवैध रूप से जब्त शराब की तस्करी करने के उद्देश्य से कमरे में रखा गया। इसकी सूचना किसी ने रेल एसपी को दे दी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरपुर रेल डीएसपी को टीम के साथ समस्तीपुर भेजा। एएसआई चंद्र मोहन भंडारी ओडी ड्यूटी पर तैनात मिले। भवन में अवैध शराब रखे जाने की बात कहकर छापेमारी का निर्देश दिया गया। Samastipur News