Samastipur News : समस्तीपुर के मोरवा से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। यहां चकपहाड़ पंचायत के वार्ड 12 में मंगलवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई। इस आग में करीब 150 किसानों की 25 एकड़ में लगी फसल जल कर रख हो गयी।
जानकारी के अनुसार बिजली की चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। घटना की सुचना मिलते ही तुरंत दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक फसल जल गया था।
इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि इस आग में सैकड़ों किसानों की फसल जल गयी। ग्रामीणों के अनुसार इस हादसे में करीब 150 किसानों की 25 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
इस संबंध में मोरवा के अंचलाधिकारी आलोक रंजन ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी शंभू कुमार को मौके पर भेजा गया है। इस हादसे में प्रभावित किसानों को प्रशासन की ओर मुआवजा देने के लिए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
समस्तीपुर जिले के मोरदीवा और छतौना पंचायतों में हाल ही में आग लगने की घटना…
Rail News: रेल यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुरक्षित व आरामदायक बनाने की दिशा…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा पंचायत के करुआ गांव…
Bihar Politics : राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध…
Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने मोबाइल चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया…
अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है। इनमें चल-अचल…